कोटद्वार से दून पहुंची पदयात्रा, किया प्रदर्शन

देहरादून। रामनगर-कोटद्वार कण्डी मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कण्डी रोड बनाओ उत्तराखंड बचाओ संघर्ष समिति की कोटद्वार से चली पदयात्रा बुधवार को दून पहुंची। पुलिस ने शास्त्रीनगर पर बैरीकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। बाद में मुख्यमंत्री के बुलाए जाने पर ही प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ।
लोगों ने पुलिस द्वारा शास्त्रीनगर में रोके जाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार जनभावनाओं की अनदेखी कर रही है। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की ओर से 1.94 करोड़ एवं वन विभाग की ओर से 5.74 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद निर्माण अधूरा पड़ा है। मार्ग के निर्माण के लिए यदि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति जरूरी थी तो 50 फीसदी कार्य कैसे हुआ। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट हरक सिंह रावत ने पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत की मोबाइल से मुख्यमंत्री से बात कराई। देर शाम मुख्यमंत्री के आवास पर संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, जहां वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने लालढांग -चिल्लरखाल मोटर मार्ग को जल्द खुलवाने एवं कण्डी मार्ग पर केंद्र सरकार से वार्ता का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मसले पर वह स्वयं बृहस्पतिवार को लोक निर्माण एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे।

Related posts