कोटखाई में जाम ने किया बेहाल

कोटखाई (शिमला)। स्थानीय बाजार में सेब सीजन शुरू होने से पहले ही जाम लगना शुरू हो गया है। जाम लगने का मुख्य कारण यहां पार्किंग का न होना भी है। पार्किंग न होने से लोग अपने वाहनों को मनमर्जी से खड़ा कर देते हैं। इसके चलते यहां आए दिन आम लोगों को जाम से परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। हालांकि बाजार में पार्किंग का निर्माण किया गया था, लेकिन पार्किंग की एक मंजिल में ही वाहन खड़े हो पा रहे हैं। दूसरी मंजिल का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
कोटखाई में हर रोज वाहनों की संख्या तो बढ़ती जा रही है, लेकिन वाहन खड़े करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसके चलते लोग बाजार में ही सड़क किनारे वाहनों को पार्क कर रहे हैं, जिससे यहां जाम लगना आम बात हो गई है। जाम से आम लोगों के साथ ही स्कूली छात्रों और बुजुर्गों को भारी दिक्कत हो रही है। पार्किंग के काम को पूरा करने के बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीआर शर्मा का कहना है कि कार पार्किंग भवन का निर्माण पंचायत को सौंप दिया गया है। नगर पंचायत के अध्यक्ष राविंद्र चौहान का कहना है कि कार पार्किंग निर्माण का कार्य अभी शेष है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्किंग की ऊपर वाली मंजिल के लिए रैंप नहीं बन पाया है। इसके बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। हालांकि, लोनिवि और नगर पंचायत कुछ भी कहे लेकिन यह बात तय है कि अगर सेब सीजन शुरू होने से पहले पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई तो यहां हर रोज घंटों जाम लगता रहेगा।

Related posts