केन्द्र ने राज्य सरकार के 650 करोड़ रुपये के आपदा जोखिम न्यूनीकरण परियोजना को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने होली पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने होली उत्सव पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संदेश में कहा कि उमंगों से भरा होली उत्सव देश की विविध संस्कृति का परिचायक है और आपसी भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने आशा जताई कि यह उत्सव सभी के जीवन में उमंग और उल्लास लेकर आएगा।

 

होली उत्सव पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली के रंग हमारी विविध एवं बहु-सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और विविधता में एकता का संदेश देते हैं।

 

जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि यह उत्सव  प्रदेशवासियों के जीवन में शांति, सदभाव और खुशहाली लेकर आएगा।

Related posts