केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से समस्याओं को लेकर मिलेगा प्रभावित पीड़ित मंच

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से समस्याओं को लेकर मिलेगा प्रभावित पीड़ित मंच

हमीरपुर से मंडी तक नेशनल हाइवे-तीन के निर्माण से पेश आ रहीं समस्याओं का हल न होने पर प्रभावित पीड़ित मंच ने रोष जताया है। इस मामले में मंच शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मिलेगा। रविवार को एनएच तीन प्रभावित पीड़ित मंच की टौणी देवी माता मंदिर में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की गई

बैठक में एनएच निर्माण में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया है कि इन सभी समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मिला जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर लोकतांत्रिक ढंग से समस्याओं को उठाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुए तो मंच कड़े कदम उठाने पर विवश हो जाएगा। एनएच निर्माण में लगी वाहनों को रोकने, धरना-प्रदर्शन करने का कदम उठाने की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में समीरपुर पंचायत के प्रधान चंद्र मोहन ने भी एनएच निर्माण से प्रभावितों की समस्याओं प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर से मंडी वाया टौणी देवी, अवाहदेवी, सरकाघाट बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर जगह जगह जगह समस्याएं आ रही हैं। बैठक में राजेश कुमार, विपिन कुमार, प्यार चंद, जोगराज, अजय चौहान, संजीव चौहान, प्रकाश चंद, रजनीश शर्मा, अमर चंद, मिलख राज, चंद्रमोहन ठाकुर, हरनाम चंद शर्मा, बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts