कुल्लू में बनेगा बाह्य सराज भवन

कुल्लू। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एलआर गुलशन ने जिला मुख्यालय में बाह्य सराज भवन बनाने का समर्थन किया है। वीरवार देर शाम महासंघ के उपाध्यक्ष एलआर गुलशन की अध्यक्षता में इस मसले को प्रतिनिधिमंडल ने आनी के विधायक खूब राम आनंद से परिधि गृह कुल्लू में मुलाकात की। उन्होेंने विधायक खूब राम आनंद के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें उन्होंने आनी-निरमंड क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय में बाह्य सराज भवन बनाने का समर्थन किया। गुलशन ने कहा कि साल में छह माह तक जलोड़ी दर्रा के बंद रहने से बाह्य सराज के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय होने से लोग अपने कामों को निपटाने तथा इलाज करवाने के लिए कुल्लू आते हैं। लेकिन महंगाई के इस दौर में होटलों में ठहरना मुश्किल है। कुल्लू में बाह्य सराज भवन बनने से कर्मचारी वर्ग के अलावा छात्र-छात्राओं तथा आम लोगों को लाभ होगा। बाह्य सराज की 58 पंचायतों की सवा लाख आबादी को जिला मुख्यालय अपने कामों को निपटाने आना पड़ता है। विधायक खूब राम आनंद ने कहा कि वह जिला कुल्लू में बाह्य सराज भवन के निर्माण को लेकर प्रयासरत हैं। जमीन को लेकर जिला प्रशासन से बात चल रही है। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय हो सकेगा।

Related posts