कुमासैन और कोटगढ़ में स्क्रब टायफस

कुमारसैन (शिमला)। क्षेत्र में स्क्रब टायफस ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अस्पताल में एक सप्ताह में चार और पांच स्क्रब टायफस के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ लोग यहां से शिमला और रामपुर भी उपचार के लिए जा रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन भी कर रहा है लेकिन इसके बावजूद स्क्रब टायफस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां के कोटगढ़ और कुमारसैन में हर रोज दर्जनों मरीज फीवर के पहुंच रहे हैं। इनमें से हर सप्ताह चार से पांच मरीजों में स्क्रब टायफस की पुष्टि हो रही है। कोटगढ़ अस्पताल के चिकित्सक चमन कौशल ने बताया कि अस्पताल में हर सप्ताह चार-पांच मरीज स्क्रब टायफस के पहुंच रहे हैं। कुमारसैन अस्पताल के बीएमओ डॉ. एनके मेहता का कहना है कि इस रोग से निपटने के लिए क्षेत्र में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को तेज बुखार आता है तो उसका घर में उपचार न कर व्यक्ति को अस्पताल में लाया जाए। बरसात के दिनों में लोगों को घर के आसपास साफ-सफाई रखनी होगी। घर के आसपास झाड़ियों को न उगने दें। यह रोग हरे घास को काटते समय कीट के काटने से होता है। उन्होंने बताया कि सही समय पर उपचार मिलने पर रोग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।

Related posts