कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर 5 सुरंगों का सफल ट्रायल, यातायात के लिए खोला गया

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर 5 सुरंगों का सफल ट्रायल, यातायात के लिए खोला गया

सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना में मंडी जिले के हनोगी से झलोगी तक पांच टनलों के सफल ट्रायल के बाद इन सुरंगों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। शनिवार को जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियोें की मौजूदगी में निरीक्षण और सफल ट्रायल किया गया था। केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते बुधवार को हनोगी से झलोगी तक पांच सुरंगों को ट्रायल के लिए खोलने को लेकर ट्वीट किया था।

इसके पश्चात एनएचएआई और जिला प्रशासन ने शनिवार को इन सुरंगों का सफल ट्रायल किया है। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि हनोगी से झलोगी तक विशेषत: बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर इत्यादि गिरने का खतरा बना रहता है और सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने से कई बार बरसात में इसे बंद भी करना पड़ता था लेकिन अब कीरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत हनोगी से झलोगी तक सुरंगें बनने से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और पर्यटकों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि फोरलेन के निर्माण कार्य को समयबद्ध पूरा करने के लिए नियमित तौर पर जिला प्रशासन की एनएचएआई के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी की जा रही हैं। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एनएचएआई वरूण चारी मौजूद रहे।

Related posts