कब्जेदारों के विरुद्ध एफआईआर का निर्देश

जलालपुर। तहसील अंतर्गत ग्राम आसीपुर के पुरवा फरीदपुर ग्राम में खलिहान की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने एफाआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत में खलिहान की भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की गई थी। ग्राम प्रधान नरसिंह यादव व अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम व तहसीलदार से की थी। एसडीएम रतिभान ने तहसीलदार को टीम गठित कर पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया। इसी आदेश के क्रम में तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ पैमाइश कर विगत दिनों कब्जा हटवा दिया। महिलाओं द्वारा पुन: इस खलिहान की भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्राम प्रधान नरसिंह यादव के नेतृत्व में एसडीएम से मुलाकात की और कब्जा हटवाने व कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि खलिहान से अवैध कब्जा नही हटाया गया, तो चक्का जाम किया जायेगा। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपाल से अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने कब्जा हटवाने का निर्देश दिया है।

Related posts