ओलंपिक: पहले राउंड में चीन के तुओहते से भिड़ेंगे बॉक्सर आशीष चौधरी

ओलंपिक: पहले राउंड में चीन के तुओहते से भिड़ेंगे बॉक्सर आशीष चौधरी

सुंदरनगर (मंडी)
टोक्यो ओलंपिक पदक के प्रबल दावेदार हिमाचल प्रदेश के बॉक्सर आशीष चौधरी 26 जुलाई को पहला मैच चीन के मुक्केबाजी के साथ खेलेंगे। मुकाबला सोमवार दोपहर को होगा। गुरुवार देर शाम टोक्यो में मुकाबलों के लिए ड्रा निकाला गया। 75 किग्रा भार वर्ग में आशीष चौधरी का पहला मैच चीन के बॉक्सर तुओहते रबीएके के साथ तय हुआ है। आशीष चौधरी ने फोन पर बातचीत में कहा है कि वह पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और देश के लिए मेडल जीतने के लिए वह हर मैच में अपना पूरा दमखम लगाएंगे। 

ओलंपिक में जाने से पहले आशीष चौधरी गत वर्ष थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2019 में फ्रांस में एलेक्सिस बस्तिने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है।  आशीष चौधरी के  भाई और पूर्व में बॉक्सर रह चुके सुरेश चौधरी का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक में भी आशीष देश के लिए पदक जीत कर लाएगा। 

Related posts