ऑस्ट्रेलियाई PM अफगानिस्तान के औचक दौरे पर पहुंचे

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड अफगानिस्तान में सेवारत अपने सैनिकों से मिलने औचक दौरे पर पहुंचे और उनसे कहा कि अब घर वापसी का समय आ गया है। रड कल अपनी पत्नी थेरेस रीन के साथ अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत उरूजगन पहुंचे। उन्होंने तारीन कोट शिविर में सैनिकों से कहा, ‘मैं कृतज्ञ ऑस्ट्रेलिया राष्ट्र की ओर से आपसे यह कहने आया हूं कि ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल के स्त्री-पुरूषों, आपके द्वारा किए गए अच्छे काम के लिए आपका शुक्रिया।’

रड ने कहा, ‘मैं कहता हूं, शुक्रिया, और अब आपको वापस ले जाने का समय है।’ युद्धग्रस्त देश में ऑस्ट्रेलिया के 1550 सैनिक हैं। इनमें से अधिकतर इस साल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे और तारीन कोट शिविर अफगान अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद काबुल और कंधार में सलाहकार तथा प्रशिक्षक के रूप में ऑस्ट्रेलिया के करीब 300 सैनिक रहेंगे।

Related posts