एमएमएस कांड में आईटी एक्ट का केस

हमीरपुर। एमएमएस कांड को लेकर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बुधवार रात और वीरवार को दुकानों और संभावित ठिकानों पर छापामारी कर अहम सबूत भी जुटाए हैं। इनके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले से संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए बुधवार रात और वीरवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण कर कुछ तथ्य जुटाए हैं। पुलिस ने कुछ कंप्यूटर हार्ड डिस्क और पैन ड्राइव कब्जे में लिए हैं। पुलिस संबंधित लोगों सेे मामले की पूछताछ भी जारी है। अश्लील एमएमएस को शेयर करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। उधर, थाना प्रभारी जसवीर सिंह ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस शहर और आसपास के क्षेत्रों में छापामारी कर रही है और अहम सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक जगत राम चौहान का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Related posts