एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं कई राजनीतिक दल : अनुराग ठाकुर

एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं कई राजनीतिक दल : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को जो उसका हक था, 75 वर्षों के बाद मिला है। जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और भाईचारा पहले से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब पथराव की घटनाएं बंद हैं। आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। पर्यटक निवेशक जम्मू-कश्मीर का रुख कर रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे उथल-पुथल को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के विकास के लिए बहुत सारे राजनीतिक दल एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं। एनसीपी ने इसकी शुरुआत की है। एनसीपी का एनडीए में आना और महाराष्ट्र की सरकार का हिस्सा बनने से जहां एक और इससे विकास को नई गति मिलेगी। वहीं पर 2024 की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है।

वंदे भारत ट्रेन मोदी सरकार की देन : अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचे। अनुराग ठाकुर गगरेट स्थित कंदवाड़ी के स्वामी अमर ज्योति के गोशाला पहुंचे और 108 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण और निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का अवलोकन किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास ही भाजपा की प्राथमिकता है। मोदी सरकार ने ऊना को सौगातें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौगात हिमाचल को देने खुद मोदी ऊना आए। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के लिए 1,000 करोड़, चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को 450 करोड़ रुपये, नंगल-तलवाड़ा रेललाइन के लिए 452 करोड़ रुपये वर्ष 2023-24 के बजट में मंजूर किए गए। अनुराग ने कहा कि अमर ज्योति के गोशाला का अवलोकन कर अभिभूत हूं। वर्तमान में 125 से अधिक गायों का संरक्षण और संवर्धन किया जा रहा है।

Related posts