एचपीएस अधिकारियों को पदोन्नत होने के बाद नई जिम्मेदारी के आदेश जारी

शिमला
फाइल फोटो
 प्रदेश सरकार ने 12 एचपीएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। शिमला के डीएसपी हेड क्वार्टर रहे प्रमोद शुक्ला को एडिशनल एसपी शिमला तैनात किया गया है जबकि एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर को एडिशनल एसपी टीटीआर लगाया गया है। गृह विभाग ने गुरुवार को प्रमोद व प्रवीर समेत 12 अधिकारियों के आदेश जारी किए हैं।

नई नियुक्ति पाने वाले अधिकारियों में ज्यादातर पदोन्नत होने के बाद से नई नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। वीरेंद्र सिंह को एसपी बनने पर एसपी एसडीआरएफ जुन्गा लगाया गया है। इसी तरह भागमल को एसपी सीआईडी सुरक्षा, राजेश कुमार प्रथम को एसपी लीव रिजर्व पीटीसी डरोह और एडिशनल एसपी सीआईडी क्राइम वीरेंद्र कालिया को एसपी सीआईडी लगाने के आदेश जारी किए हैं।

वहीं, एडिशनल एसपी 3 आईआरबीएन पंडोह भूपिंद्र सिंह प्रथम को एडिशनल एसपी सिरमौर, एडिशनल एसपी राज्य मानवाधिकार आयोग भूपिंद्र सिंह नेगी को एडिशनल एसपी एसडीआरएफ जुन्गा लगाया है। एडिशनल एसपी 4 आईआरबीएन अमित शर्मा को एडिशनल एसपी बिलासपुर लगाया है। एडिशनल एसपी बनने पर बबिता राणा को 5 आईआरबीएन बस्सी, ब्रजेश सूद को एडिशनल एसपी सीआईडी इंटेलिजेंस और नरवीर सिंह राठौर को एडिशनल एसपी साइबर क्राइम लगाया गया है।

Related posts