इटली नौसैनिक मामला: अब बीजेपी-कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़

नई दिल्ली: इतालवी नौसैनिकों को दिल्ली लाया जा रहा है। अब उनके भारत वापसी के साथ ही देश की दो बड़ी पार्टियों, भाजपा और कांग्रेस में इस बात की लड़ाई हो रही है कि इसका क्रेडिट किसे मिले।

एक तरफ भाजपा कह रही है कि उसके दबाव बनाने के बाद यह संभव हो पाया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कह रही है कि यह उसकी सरकार की कूटनीति के कारण संभव हो पाई है।

गौरतलब है कि इटली सरकार ने इतालवी नौसैनिकों की भारत वापसी पर एक सर्त रखा है कि हत्या के आरोपी उन दोनों मरीन सैनिकों को फांसी की सजा नहीं दी जाएगी।

खबर है की इटली से दोनों ही नौसैनिक भारत के लिए रवाना हो चुके हैं।

Related posts