इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 36वॉं दीक्षांत समारोह 3 अप्रैल, 2023 को होगा आयोजित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय  का 36वॉं दीक्षांत समारोह 3 अप्रैल, 2023 को होगा आयोजित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) 3 अप्रैल 2023 (प्रातः 11:00 बजे) अपना 36वॉं दीक्षांत समारोह मना रहा है। दीक्षांत समारोह का मुख्य कार्यक्रम इग्नू मुख्यालयदिल्ली में आयोजित किया जाएगा तथा देशभर के 36 चुनिंदा क्षेत्रीय केन्द्रों पर भी टैलिकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।

मुख्यालयदिल्ली में आयोजित किए जाने वाले समारोह में भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी तथा दीक्षांत भाषण देंगी । समारोह में श्री धर्मेन्द्र प्रधानमाननीय मन्त्री शिक्षाकौशल विकास एवं उद्यमशीलताभारत सरकारविशिष्ट अतिथि होंगे। इस दीक्षांत समारोह में सत्रांत परीक्षा दिसम्बर, 2021 तथा जून, 2022 में विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तीर्ण छात्रों को डिग्रीडिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्रशिमला 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्सइंजीनियर भवननिगम विहारशिमला स्थित सभागार में करेगा। क्षेत्रीय स्तर के इस समारोह में प्रो0 (डॉ0) शशि कुमार धीमानउपकुलपतिहि0 प्र0 तकनीकी विश्वविद्यालयहमीरपुर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा दीक्षांत भाषण देंगे।

हिमाचल प्रदेश से विभिन्न कार्यक्रमों में कुल 9331 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें से 1302 छात्रां ने पंजीकरण करवाया है जिनमें से करीब 150 से 160 छात्रों को दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा डिग्री/डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे। शेष पंजीकृत सभी छात्रों के डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट दीक्षांत समारोह के पश्चात डाक द्वारा भेजे जाएंगे। दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहने वाले सभी पंजीकृत छात्रों को ई0मेल तथा एस0एम0एसके माध्यम से सूचित किया जा चुका है तथा इन छात्रों की सूची क्षेत्रीय केन्द्र शिमला की वैबसाइट www.rcshimla.ignou.ac.in  भी अपलोड की जा चुकी है।

Related posts