इंटर कालेज खो-खो प्रतियोगिता शुरू

सुजानपुर : 32वीं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी इंटर कालेज लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता सुजानपुर के चौगान में शुरू हुई। 2 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि शिक्षा विभाग निदेशक दिनकर बुराथोकी ने किया। मुख्यातिथि ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना व प्यार से खेलना चाहिए। स्टेट लेवल की इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों के 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

इन 12 जिलों में पीजी कालेज हमीरपुर, एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय सिलाई, बाबा बालक नाथ चकमोह, राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं, आरकेएमवी कालेज शिमला, पीजी सैंटर शिमला, राजकीय कन्या महाविद्यालय संगड़ाह, राजकीय महाविद्यालय लंबापाल, राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर, राजकीय महाविद्यालय ठियोग व राजकीय महाविद्यालय नादौन शामिल है।

खो-खो का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय शिमला व नादौन के बीच शुरू हुआ। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा निदेशक आरएस चौहान, सुजानपुर कालेज के प्राचार्य एमएल शर्मा, स्पोर्ट्स सैके्रटरी संदीप शर्मा, प्राध्यापक प्रकाश चंद ठाकुर, प्राध्यापक पूनम शर्मा व पीटीई प्रधान पीसी राणा सहित कालेज के अन्य प्राध्यापक मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment