आसमानी बिजली गिरने से पेट्रोल पंप की मशीनें खराब

कोटली (मंडी)। क्षेत्र के बडयार गांव के पास आसमानी बिजली गिरने से लोगों को लाखों की चपत लगी है। चैलचौक के बाद तुंगलघाटी के कोटली में आसमानी बिजली से लाखाें के उपकरण जल गए। इसके अलावा यहां धरवाण स्थित पेट्रोल पंप से ईंधन की आपूर्ति को भी ब्रेक लग गई है। आसमानी बिजली गिरने से नजदीक के पेट्रोल पंप की मशीनें खराब हो गई हैं। पेट्रोल पंप से पेट्रोल तथा डीजल की सप्लाई बाधित होने से उपभोक्ताओं को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वीरवार को मूसलाधार बारिश के बीच बरपी आसमानी बिजली के इस कहर से एक ओर पेट्रोल पंप में लाखाें की मशीनरी जल गई, वहीं क्षेत्र के बडयार गांव के नजदीक आसमानी बिजली गिरने में एक दर्जन घराें में लगे टीवी, फ्रिज तथा अन्य विद्युत उपकरण जल गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा से लाखों का नुकसान हो गया है। हालांकि आसमानी बिजली गिरने से जिन घराें में सामान को क्षति पहुंची है, राजस्व अधिकारियों ने उसकी रिपोर्ट तैयार कर ली है। नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है। पेट्रोल पंप के मालिक मुन्नी लाल ने बताया कि अचानक आसमानी बिजली से पेट्रोल पंप में लगी मशीनें जल गईं। इससे करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि वीरवार से ही पेट्रोल पंप से ईंधन की आपूर्ति बंद है। उधर, आसमानी बिजली से बडयार गांव की रीता देवी, बीरी सिंह, मोहन सिंह, तेज सिंह, राजेश, गोपाल, ठाकुर सिंह, भूप सिंह, गोविंद राम, कुशाल, मीरा देवी, अमर सिंह, प्रकाश चंद, गोपाल सिंह तथा राजेश आदि के टीवी, फ्रिज और अन्य विद्युत उपकरण जल गए हैं। उपतहसील कार्यालय कोटली में तैनात पटवारी लाभ सिंह ने आसमानी बिजली गिरने से हुए नुकसान की पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इसे शीघ्र ही प्रशासन को भेजा जाएगा।

Related posts