आम आदमी पार्टी अब पाकिस्तान में भी!

नई दिल्ली: भारत में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) की सफलता के बाद अब पाकिस्तान के नेताओं ने भी इसी नाम से एक पार्टी बनाई है। गुजरांवाला के सामाजिक कार्यकर्ता अर्सलान उल मुल्क के नेतृत्व वाले गुट ने चुनाव आयोग में आम आदमी पार्टी (आप) के नाम से अपने दल का रजिस्ट्रेशन कराया है। आप के चेयरमैन ने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान को मुल्क के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के सपनों का देश बनाएगी। इसके साथ ही मुल्क ने अगले हफ्ते पंजाब विधानसभा के बाहर विरोध जताने के लिए भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है।

अर्सलान पुलिस सुधार व एंटी-टॉर्चर बिल 2014 को लागू करने की मांग के साथ धरना देंगे। अर्सलान कहते हैं, “क्‍या आज का पाकिस्‍तान वैसा है जिसका सपना मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने देखा था? क्‍या यह वह देश है जहां सभी बराबर हैं और आजादी का स्‍वाद चख रहे हैं? आज देश की सत्ता और ब्‍यूरोक्रेसी दोनों इस बात को भूल चुकी है कि पाकिस्‍तान का निर्माण क्‍यों हुआ था। हमारी पार्टी पाकिस्‍तान के संस्‍थापक के सपनों को पूरा करेगी।”

Related posts