आपदा राहत के कामों में तेजी लाएं अधिकारी

बागेश्वर। जिले के प्रभारी और श्रम सेवायोजन मंत्री हरीश दुर्गापाल ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने बेघरों के लिए शीघ्र आवास बनाने और सड़कों पर यातायात व्यवस्था को बहाल करने के निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब शीतकालआरंभ हो चुका है। घर तबाह होने से जो लोग तंबुओं और अस्थायी ठिकानों में रह रहे हैं, उनके लिए शीघ्र आवासों का निर्माण किया जाए। निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। श्री दुर्गापाल ने कहा कि आपदा से प्रभावित सभी परिवारों को शीघ्र मुआवजे का भुगतान होना चाहिए। मंत्री ने जिले में बंद पड़ी सड़कों के बारे में भी जानकारी ली और इन्हें शीघ्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पुलों, पेयजल योजनाओं और सिंचाई नहरों का भी जल्दी निर्माण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी बीएस मनराल ने आपदा राहत और निर्माण के कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामप्रसाद टम्टा, एसपी निवेदिता कुकरेती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts