आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए शीघ्र जारी होगी चार- चार लाख की दूसरी किश्त : सीएम सुक्खू

आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए शीघ्र जारी होगी चार- चार लाख की दूसरी किश्त : सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए प्रदेश सरकार ने 2,968 परिवारों को अब तक 3-3 लाख की पहली किस्त जारी कर दी है। 4-4 लाख की दूसरी किस्त भी जल्द जारी की जाएगी। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार की ओर से जारी विशेष राहत पैकेज से अब तक 22 हजार आपदा प्रभावितों की वित्तीय सहायता दी गई है। प्रदेश सरकार राहत एवं पुनर्वास के लिए लाए गए 4500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज से मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि 10 हजार से अधिक परिवारों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत और लगभग 1800 परिवारों को पशुधन के नुकसान के लिए सहायता राशि दी गई है।

सरकार ने किसानों को फसल के नुकसान और खेती योग्य भूमि के नुकसान के लिए भी सहायता राशि दी है, जिससे लगभग 2600 किसानों को राहत मिली है। क्षतिग्रस्त 507 दुकानों और ढाबों के मालिकों को भी मुआवजा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय सहायता संशोधित मानदंडों के अनुसार जारी की गई है, जिसके तहत राहत पैकेज में कई गुणा वृद्धि की गई है। सुक्खू ने कहा कि विकट परिस्थितियों के बावजूद केंद्र सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने एवं उनके पुनर्वास के लिए बिल्कुल भी मदद नहीं की। इसके अलावा सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को सरकारी दरों पर मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन, बिजली-पानी का निशुल्क कनेक्शन और सरकारी दरों पर सीमेंट भी उपलब्ध करवा रही है।

Related posts