आईजीएमसी के हाल; लिफ्ट खराब, मरीज बेहाल

शिमला। आइजीएमसी के बी-ब्लॉक में लिफ्ट के अचानक खराब हो जाने से मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। आईजीएमसी की पुरानी मंजिल में सीढ़ियों की व्यवस्था होने के कारण मरीजों को स्ट्रेचर या व्हील चेयर पर भी नहीं लेकर जा सकते। इस कारण तीमारदार पूरा दिन मरीजों को पीठ पर उठाकर ही ओटी या एक्सरे करवाने के लिए पहुंचाते रहे।
अस्पताल में इमरजेंसी में ही एक्सरे हो पाने के कारण मरीजों को तीन मंजिल सीढ़ियां चढ़कर ऊपर तक आना पड़ता है। इस कारण मरीजों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। अर्की की सुमन ने बताया कि उनके ससुर अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें एक्सरे करवाने लेकर जाना था। इसी बीच लिफ्ट खराब हो गई। बाहर से तो हम उन्हें स्ट्रेचर पर नई मंजिल तक ले जाएंगे लेकिन अभी यहां मेरे अलावा कोई नहीं है। कैसे लेकर जाए। ंचौपाल से आए बाबू राम ने बताया कि उनकी टांग में फ्रेक्चर आने के कारण प्लेट डाली गई है। इसके लिए एक्सरे करवाने जाना है, लिफ्ट तो खराब है, इसलिए बैसाखियों के सहारे ही ऊपर तक जा रहा हूं। ढली के सत्यम ने बताया कि उनके दादा को ओटी तक लेकर जाना है। इनकी हालत बहुत खराब है। जिस कारण इन्हें पीठ पर भी उठाकर नहीं ले जा सकते। अभी भाई को स्ट्रेचर लाने को कहा है तभी इन्हें ऊपर पर तक ले जा सकेंगे। आइजीएमसी एमएस डा. रमेश ने बताया कि उनके पास शिकायत पहुंच गई है, जल्द ही लिफ्ट को ठीक कर दिया जाएगा।

Related posts