अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 की मौत

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 की मौत

नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस ने अबतक के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कई दूसरे देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका, सिंगापुर, फ्रांस, मिस्र, कनाडा समेत कई देश भारत की मदद कर रहे हैं। वहीं आज से देश में वैक्सीनेशन की तीसरा चरण शुरू हो गया है। इसके तहत 18-44 साल की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। वहीं मुंबई के बीकेसी से वैक्सीन ना होने की वजह से लोगों को वापस कर भेज दिया गया है। इधर थाईलैंड से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत पहुंचे हैं। वहीं महाराष्ट्र के कुछ इलाकों और तमिलनाडु में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से आठ लोगों की मौत हो गई। कोरोना से जुड़ी सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…
लाइव अपडेट
03:50 PM, 01-MAY-2021
दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई सोमवार को
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि पानी सिर से ऊपर चला गया है। अब सब कुछ केंद्र को करना होगा। हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा कि दिल्ली के लिए आवंटित चार ऑक्सीजन टैंकरों को आदेश के बावजूद राजस्थान सरकार द्वारा जारी क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने कहा कि हम अब अगली सुनवाई सोमवार को करेंगे। 
03:26 PM, 01-MAY-2021
दिल्ली हाईकोर्ट का केंद्र को आदेश, दिल्ली को मुहैया कराई जाए 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वो आज दिल्ली को हर हाल में 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराए। 
 
03:12 PM, 01-MAY-2021
दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से आठ लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। वहीं अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के बत्रा अस्पताल के मृतकों में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के एचओडी भी शामिल।
03:00 PM, 01-MAY-2021
दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी, दैनिक जरूरत 976 टन – केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की भारी कमी है। हर अस्पताल से एसओएस के संदेश आ रहे हैं। हम कोर्ट से बात कर चुके हैं और केंद्र को पत्र लिख दिया है कि दिल्ली को 976 ऑक्सीजन दैनिक चाहिए लेकिन 490 ऑक्सीजन ही मिल रही है। उन्होंने बताया कि कल हमें केवल 312 टन ऑक्सीजन ही मिली।
 
02:57 PM, 01-MAY-2021
गोरखपुर में 10 केंद्रों पर 18-44 साल के लोगों को लगा टीका
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विबाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में 10 जगहों पर तीसरा चरण शुरू हुआ। 
 
02:51 PM, 01-MAY-2021
मध्यप्रदेश में वैक्सीन उपलब्ध ना होने की वजह से टीकाकरण अभियान रुका
मध्यप्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार थे लेकिन हमें वैक्सीन नहीं मिली। जैस ही वैक्सीन मिलेगी, हम टीकाकरण अभियान शुरू कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें एक या दो दिन में वैक्सीन मिल जाएगी।
 
02:36 PM, 01-MAY-2021
दुर्गापुर: ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए लोड किए जा रहे टैंकर, आएंगे दिल्ली
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर ऑक्सीजन टैंकर को लोड किया जा रहा है। ये ऑक्सीजन टैंकर बाद में दिल्ली पहुंचाए जाएंगे। 
 
02:22 PM, 01-MAY-2021
निजी इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात को छूट वाली श्रेणी में रखा- सरकार
केंद्र सरकार ने पोस्ट, कूरियर या ई-पोर्ट्ल के माध्यम से व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात को छूट वाली श्रेणियों की सूची में शामिल किया है। इसमें सीमा शुल्क निकासी को उपहार के रूप में मांगा गया है। सरकार ने बताया कि 31 जुलाई 2021 तक ये छूट जारी रहेगी। 
 
02:18 PM, 01-MAY-2021
गोवा में नए मरीजों के लिए ऑक्सीजन बिस्तर उपलब्ध नहीं
गोवा में चार दिन के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। गोवा के मंत्री ने जानकारी दी कि इस बीच केवल जरूरी सेवाएं जैसे सुपरमार्केट, सब्जी की दुकान, ग्रॉसरी की दुकान और कुछ मछली की दुकान खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि गोवा में ऑक्सीजन बिस्तर की कमी है और लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
 
01:54 PM, 01-MAY-2021
भारतीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोरोना का दबाव मायूस करने वाला है – अमेरिकी सांसद
अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने  कहा है कि यह देखना बहुत मायूस करने वाला है कि संकट ने भारत में स्वास्थ्य ढांचों पर जबर्दस्त ढंग से दबाव डाला है। प्रतिनिधि सभा में भारत कॉकस के डेमोक्रेटिक सह प्रमुख, कांग्रेस सदस्य ब्रैड शर्मन ने शुक्रवार को कहा, “भारत में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि एक मानवीय संकट है जिसे हमारी मदद की जरूरत है।” वायरस का एक परिवर्तित स्वरूप बी.1.617 भारत में बी.1.1.7 और बी.1.351 समेत कई अन्य प्रकारों के साथ फैल रहा है। बी.1.1.7 और बी.1.351 पहली बार क्रमश: ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में मिला था।
01:52 PM, 01-MAY-2021
राजस्थान के जयपुर में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू
जयपुर के एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है।
 
01:44 PM, 01-MAY-2021
कर्नाटक में 18+ लोगों का टीकाकरण शुरू
आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इसके तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। 
 
01:27 PM, 01-MAY-2021
दिल्ली: मैक्स अस्पताल में 18+ लोगों को लग रही वैक्सीन
दिल्ली के पंचशील पार्क के मैक्स अस्पताल में 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। यहां लोगों से कोरोना की पहली खुराक के लिए 900 रुपये लिए जा रहे हैं।
 
01:14 PM, 01-MAY-2021
सेना ने कोरोना के खिलाफ जंग में कई काम किए – इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ की उप प्रमुख लेफ्टिनिंट माधुरी कनितकर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए हमने कई काम किए। उन्होंने बताया कि सेना ने कई युद्धस्तर की नर्सिंग मदद की है। वो प्रशिक्षित सैनिक हैं लेकिन डॉक्टरों और नर्सों की मदद कर रहे हैं। सेना ने 200 ट्रक ड्राइवर की भी मदद दी है जो ऑक्सीजन टैंकरों को अलग-अलग जगहों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ सीडीएस और सेनाध्यक्ष की बैठक के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया है कि मदद के लिए सेना तैयार है। उन्होंने कहा कि हम कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीतेंगे। इस संकट के दौर में सभी सशस्त्र बल एक-दूसरे को सहयोग कर रहे हैं। 
 
12:49 PM, 01-MAY-2021
अप्रैल 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 15,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की
युद्धस्तर पर ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर रिलायंस कंपनी देश का सबसे उत्पादक बन गया है। भारत की कुल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का 11 फीसदी रिलायंस कंपनी अकेले कर रही है। आरआईएल ने मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन 1000 मीट्रिक टन तक कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इतनी वैक्सीन हर दिन एक लाख लोगों तक पहुंच रही है। अप्रैल 2021 में रिलायंस कंपनी ने 15 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की। इसके अलावा ऑक्सीजन सप्लाई के लिए रिलायंस ने 24 आईएसओ कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया। 
 

Related posts