अभी जिला मुख्यालय तक ही सीमित है पुलिस

भोरंज/नादौन/बड़सर। विशेष मुहिम के बाद भले ही पुलिस कुछ हरकत कर रही हो, लेकिन जिला मुख्यालय से आगे पुलिस की हरकत नजर नहीं आ रही है। जिला मुख्यालय में भी मुख्य सड़क मार्ग पर मुस्तैदी नहीं दिख रही है। वहीं, उपमंडल मुख्यालयों पर तो कोई हरकत ही नहीं है। उपमंडल मुख्यालयों के बाजारों में बेधड़क ट्रिपल राइडिंग कर नियमों की अवहेलना की जा रही है। जान की परवाह किए बगैर नियमों को धत्ता बताया जा रहा है, पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है। मुहिम को उपमंडल मुख्यालयों तक बढ़ाया। वहां भी नियमों की अवहेलना के दर्जनों मामले देखने को मिले। तेज गति से वाहन चलाते निकलना, नाबालिगों की ओर से वाहन चलाना है। शायद ही कोई मामला होगा, जिसमें पुलिस ने नाबालिग को वाहन चलाते पकड़े जाने पर अभिभावकों को तलब किया हो।
उपमंडल मुख्यालय नादौन में धड़ल्ले से ट्रिपल राइडिंग हो रही है, बाजार सहित मुख्य सड़क मार्ग पर बेखौफ होकर वाहन चालक दौड़ रहे हैं। साथ ही हेलमेट पहनना तो शायद शान के खिलाफ समझा जाता है। उपमंडल मुख्यालय भोरंज में भी सरेआम नियमों की अवहेलना के उदाहरण देखे जा सकते हैं। वाहन चालक बेखौफ हैं, उन्हें पता है कि कोई पूछने वाला नहीं है। उपमंडल मुख्यालय बड़सर में भी ऐसा ही आलम है। अभिभावक तीन से चार बच्चों को एक साथ ले जाते देखे जा सकते हैं। एक ओर असर देखने को मिल रहा है, नौ बजे से पहले तो कोई परवाह नहीं की जा रही, लेकिन उनके बाद हेलमेट पहनकर वाहन चालक निकल रहे हैं। एसपी हमीरपुर जगत राम चौहान ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। आगे भी ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।

Related posts