अभद्र टिप्पणी करने पर कुमार विश्वास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज : किरण बेदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर हमले करना जारी रखा।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर बेदी ने पूछा, ‘आप के नेतृत्व से महिलाएं किस प्रकार की सुरक्षा एवं मर्यादा की उम्मीद कर सकती हैं जबकि उनकी विकृत मानसिकता है।’ बेदी ने कहा कि हाल

की एक रैली में अभद्र टिप्पणी करने पर आप नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

आप पार्टी को महिला विरोधी करार देते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किरण बेदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर पार्टी आप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी। भाजपा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करेगी।

इसके पहले किरण बेदी ने प्रचार अभियान में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किए जाने पर आप नेता अरविंद केजरीवाल को नोटिस भी भेज चुकी हैं। आप पार्टी ने पोस्टर में बेदी को ‘अवसरवादी’ और केजरीवाल को ‘ईमानदार’ बताया था।

Related posts