अब मौके पर होगी खाद्य वस्तुओं की जांच, बैठक में हुआ फैसला

अब मौके पर होगी खाद्य वस्तुओं की जांच, बैठक में हुआ फैसला

शिमला
हिमाचल प्रदेश में अब खाद्य वस्तुओं की जांच मौके पर ही होगी। स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन निदेशालय की प्रदेश सरकार के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। जिला अधिकारियों को खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए किट दी जाएगी। एक आधुनिक वैन की भी खरीद की जाएगी। इस वैन को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों ले जाकर सैंपल भरकर गुणवत्ता की जांच होगी। लोगों को बेहतर गुणवत्ता की खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए यह फैसला लिया गया है। 

बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने की। उन्होंने निदेशालय की वित्तीय स्थिति के अलावा स्टाफ की कमी के बारे में चर्चा की। उन्होंने अफसरों को विश्वास दिलाया कि जरूरी पद भरे जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से खाद्य वस्तु विक्रेताओं को प्रशिक्षण देने की बात भी कही। इसके लिए जिला स्तर पर शिविर लगाने के लिए कहा गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश मेें खाद्य वस्तु विक्रेता लोगों को बासा भोजन और अन्य खाद्य वस्तुएं परोस देते हैं। इससे लोगों में फूड प्वाइजनिंग होने की शिकायतें आ रही हैं। सरकार को भी ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं। ऐसे में सरकार ने मौके पर ही सैंपल की जांच करने का फैसला लिया है। 

Related posts