अपनी चाल की वजह से डा.डैग बना :अनुपम खेर

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि उन्हें फिल्म ‘कर्मा’ में डा.डैग की भूमिका उनकी चाल की वजह से मिली थी।

अनुपम खेर ने कहा कि उन दिनो मैं एक पार्टी में गया था और अपनी कार की ओर जा रहा था तभी सुभाष जी ने मुझे देख लिया। उन्होंने मेरे पास आकर कहा,’आप कल मेरे ऑफिस आइए।’ मै अगले दिन सुभाष घई जी के दफ्तर पहुंच गया। सुभाष जी ने मुझसे कहा आप मेरी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे है।

अनुपम खेर ने कहा कि मैने किसी फिल्म में खलनायक की भूमिका नही निभाई है। तब उन्होंने कहा आपकी चाल वैसी ही है जैसी मै ‘कमार्’ के खलनायक के लिए चाहता हूं।

उल्लेखनीय है कि सुभाष घई के निर्देशन में बनी ‘कर्मा’ में अनुपम खेर ने डा.डैग का खतरनाक किरदार रूपहर्ले पर्दे पर पेश किया था। देशभक्ति से परिपूर्ण ‘कर्माट’ में अभिनय सम्राट दिलीप कुमार, नूतन, जैकी श्राफ, अनिल कपूर, श्रीदेवी और पूनम ढिल्लो ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का यह गीत ‘दिल दिया है जां भी देगें ऐ वतन तेरे लिए ‘ आज भी श्रोताओं में देशभक्ति की भावना को जागृत कर देता है।

Related posts