अनुच्छेद 370: बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़े, राजनयिक संबंध घटाए

    पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
    पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
    जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाहट में है। इसको लेकर पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें पाक की तरफ से कई बड़े फैसले लिए गए।

    बैठक में पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही एनसीसी ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों के स्तर को भी कम करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने यह धमकी भी दी है कि वह मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी ले जाएगा। इसके अलावा बैठक में फैसला हुआ है कि 14 अगस्त का दिन पाकिस्तान कश्मीरियों को समर्थन देने के तौर पर मनाएगा और 15 अगस्त को काला दिवस मनाएगा।

    Related posts