अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को 7-7, सचिव को 4 दावेदार

अलीगढ़। एएमयू छात्र संघ चुनाव में मंगलवार को प्रत्याशियों ने पूरे उत्साह से अपने समर्थकों सहित नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए कुल 7 दावेदार मैदान में आए हैं। इनमें 4 शोध छात्र हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए भी 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। सचिव पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने अपना दावा ठोका है। जबकि कैबिनेट की 10 सीटों के लिए 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। विवि कोर्ट की चार सीटों के लिए चार फैकल्टियों से 18 छात्र नेताओं ने दावेदारी की है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए किसी भी छात्रा उम्मीदवार ने दावेदारी नहीं की है। जबकि कैबिनेट में एक छात्रा दीवा अबरार ने अपनी दावेदारी ठोकी है।
दूसरी ओर वीमेंस कॉलेज में भी अध्यक्ष पद के लिए 3, उपाध्यक्ष पद के लिए 3 और सचिव पद के लिए 2 छात्राओं ने दावेदारी की है। कैबिनेट की 8 सीटों के लिए 15 छात्राएं मैदान में हैं। एएमयू वीमेंस कॉलेज की मौजूद छात्राएं पहली बार अलग से यूनियन का चुनाव देख रही हैं। इससे पहले आखिरी बार वीमेंस कॉलेज के लिए अलग से चुनाव 2007 में हुए थे। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। गुरुवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद अंतिम रूप से वैध उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

छात्र संघ प्रत्याशी
अध्यक्ष पद
1-शहजाद आलम बरनी, पीएचडी, वीमेंस स्टडी
2-मो. जुबेर खान, पीजी डिप्लोमा, डीसीआरपीएस
3-आफाक अहमद, पीएचडी, मास कॉम
4-अकरम हुसैन, एमए हिंदी
5-इरफान खान, पीएचडी, मास कॉम
6-एमडी अफजाल खान, एलएलएम
7-मुश्ताक अहमद, पीएचडी कॉमर्स
उपाध्यक्ष पद
1-अब्दुल्ला फैजान, एमएस डब्ल्यू
2- अली अहमद, बीटेक फोर्थ ईयर
3-शम्स तबरेज आलम, एमटीएस फोर्थ ईयर
4-मो.आसिफ, बीएएलएलबी
5-सदाकत अली, पीएचडी कॉमर्स
6-तौसीफ आलम, एमए, मास कॉम
7-जफर डॉरिक, पीएचडी, सुन्नी थियोलोजी
सचिव पद
1-मंजर हुसैन, एमए सोशियोलोजी
2-मो. अकरम, एमएससी बॉटनी
3-शहजाद अहमद,बीई, थर्ड ईयर
4- राजेश कुमार, एम,पीएड

वीमेंस कॉलेज में दावेदारी
अध्यक्ष पद
1-रुबैला अफसार, बीए फाइनल
2-निदा आतिब, बीए फाइनल
3-शफक, बीए सेकेंड ईयर
उपाध्यक्ष पद
1-रुमाना सनम, बीए फाइनल
2-नाजिया आफताब, बीए फाइनल
3-शाइस्ता सुल्तान, बीए फाइनल
सचिव पद
1-शाजिया परवीन
2-अंजुम चौधरी
वीमेंस कॉलेज की छात्राएं बोलीं

‘मैं दीक्षांत समारोह में सोनिया गांधी के समक्ष लोकतांत्रिक तरीके से विवि के अल्पसंख्यक स्वरूप का मुद्दा रखूंगी। अन्य समस्याएं भी मेरी प्राथमिकता में हैं’
-रुबैला अफसार, अध्यक्ष पद प्रत्याशी
‘हॉस्टल, डाइनिंग, लाइब्रेरी आदि की समस्याएं प्रमुखता से उठाने की कोशिस होगी’
-नाजिया, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी
‘चुनावी प्रक्रिया में शामिल होकर अच्छा लग रहा है’
-शाजिया, प्रत्याशी, सचिव पद

हेडिंग
सोनिया के विरोध के स्वर और मुखर हुए

एएमयू छात्र संघ चुनाव में विवि के अल्पसंख्यक स्वरूप का मुद्दा धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। छात्र नेता 16 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में सोनिया की एंट्री का तब तक विरोध करने पर अड़े हैं जब तक वह अल्पसंख्यक स्वरूप दिए जाने की घोषणा नहीं करती हैं। वहीं दूसरी ओर वीमेंस कॉलेज में भी छात्रा नेत्रियों ने कहा कि वह भी सोनिया गांधी से मांग करती हैं कि विवि को अल्पसंख्यक संस्था घोषित किया जाए। जब वह यहां आएंगी तो अपनी मांग हम लोकतांत्रिक तरीके से रखेंगे। इस बीच खुफिया एजेंसियां हुई चौकन्नी हो गई हैं तो विवि प्रशासन भी इस मामले को बैलेंस करने में जुटा है।
‘मैंने अभी पेपर दिया है रिजल्ट प्रतीक्षारत है। जो लोग मेरे विवि के छात्र नहीं होने की बात कह रहे हैं वह इंतजामिया के नजदीक आने का दिखावा करते हुए मेरे बारे में गलत सूचनाएं दे रहे हैं। मुद्दा साफ है हमें विवि का अल्पसंख्यक स्वरूप चाहिए। इससे कम में बात नहीं बनेगी। अगर विवि हितों के लिए मुझे इंतजामिया की दमनात्मक कार्रवाई भी झेलनी पड़ी तो पीछे नहीं हटूंगा’
– अदिल अल्वी, छात्र इस्लामिक स्टडीज
‘पहले सोनिया गांधी ने बेटे राहुल को भेजा अब खुद आ रही हैं लेकिन बैग में विवि के अल्पसंख्यक स्वरूप का एजेंडा होना चाहिए नहीं तो काले झंडे देखने के लिए तैयार रहें’
-इरफान खान, छात्र नेता एएमयू
‘इस मुद्दे को अब हाशिए पर नहीं होने दिया जाएगा। जब प्रोन्नति में आरक्षण बिल आ सकता है तो माइनॉरिटी बिल क्यों नहीं आ सकता’
-ओसामा शम्सी, छात्र नेता, एएमयू

इंतजामिया का कहना है
एएमयू के इस्लामिक स्टडीज विभाग के अध्यक्ष प्रो. सैयद अहसन ने कहा है कि दीक्षांत समारोह में सोनिया गांधी के आने को लेकर उनके यहां कोई विरोध नहीं है। जिस छात्र का नाम आ रहा है वह हमारा छात्र नहीं है। एएमयू बिरादरी गर्मजोशी से उनका स्वागत करेगी।

Related posts