अटल टनल रोहतांग : 15 महीने में 17 लाख सैलानियों ने देखी

अटल टनल रोहतांग : 15 महीने में 17 लाख सैलानियों ने देखी

कुल्लू
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर बनी नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग देशभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। कुल्लू-मनाली पहुंचने वाला हर सैलानी टनल देखना चाहता है। आधुनिक तकनीक से बनी अटल टनल देखने के लिए 15 माह में करीब 17 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। 2021 की बात की जाए तो साल के आखिरी माह दिसंबर में रिकॉर्ड करीब तीन लाख पर्यटक मनाली पहुंचे। अक्तूबर 2020 से दिसंबर 2021 तक पौने 18.74 लाख से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचे। दिसंबर में रिकॉर्ड करीब तीन लाख पर्यटक पहुंचे, जबकि मई 2021 में सबसे कम 15971 पर्यटकों की मनाली में एंट्री हुई है।

13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा को भेदकर बनी अटल टनल कई मायनों में खास है। यह न केवल दस हजार से अधिक ऊंचाई पर बनने वाली दुनिया की पहली ट्रैफिक टनल है, बल्कि इससे बनने से सर्दियों में साल में छह से सात माह तक शेष दुनिया से अलग-थलग होने वाला जनजातीय क्षेत्र लाहौल 12 माह जुड़ा रहेगा। टनल ने कुल्लू-मनाली के साथ लाहौल घाटी के पर्यटन को भी पंख लगा दिए हैं। अब रोजाना हजारों सैलानी लाहौल की बर्फीली वादियों का आनंद उठा रहे हैं। होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग कुल्लू-मनाली के पर्यटन के लिए नई पहचान मिली है।
कोरोना से पर्यटकों में आई 50 फीसदी की कमी
कोरोना से कुल्लू-मनाली के दो साल पूरी तरह प्रभावित हुए। 2020 और 2021 में मनाली में न तो विंटर सीजन चल पाया और न ही समर सीजन। इस बार समर सीजन चला, लेकिन जून और जुलाई के बाद बरसात ने पर्यटन कारोबार पर पानी फेर दिया। कोरोना से दो साल में सैलानियों की संख्या में 50 से 55 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। इन 15 महीनों में मनाली में लाखों की संख्या में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या मात्र 186 रही है।
15 माह में मनाली पहुंचे सैलानी
माह पर्यटक पहुंचे
अक्तूबर 61841
नवंबर 85746
दिसंबर 210762
जनवरी 196274
फरवरी 101000
मार्च 83000
अप्रैल 87418
मई 15971
जून 164578
जुलाई 213498
अगस्त 53307
सितंबर 68187
अक्तूबर 97842
नवंबर 136822
दिसंबर 298000

Related posts