हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के प्रशिक्षण केंद्र खुलेेंगे

टाहलीवाल/दुलैहड़ (ऊना)। उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन और हरोली में प्रदेश हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम निगम की ओर से हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों में गुज्जर समुदाय से संबंधित 10-10 बच्चों को खड्डी के काम का 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण अवधि में 2500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति भी मिलेगी। उद्योगमंत्री एवं हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम निगम के चेयरमैन मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इन प्रशिक्षण केंद्रों में अनुबंध आधार पर दो प्रशिक्षकों की तैनाती भी की जाएगी और सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद अपनी आजीविका चलाने के लिए एक-एक खड्डी भी मुहैया करवाई जाएगी। हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम निगम इन दोनों गांवों में अपनी गतिविधियां संचालित करेगा।
उन्होंने कहा कि खड्ड गांव में फुटबाल मैदान के निर्माण को 10 लाख की राशि जारी कर दी गई है। हरोली हलके में मसूरी की शैली पर खूबसूरत रेन शेल्टर बनाए जाएंगे। इसके लिए लोनिवि की टीम ने मसूरी जाकर रेन शेल्टरों के डिजायन और तकनीक का अध्ययन किया है। टाहलीवाल में बिजली का डिवीजन और पंजावर में सब डिवीजन खोला जाएगा। लालूवाल में बस अड्डा, भदसाली में नई सब्जी मंडी, हरोली में तहसीलदार कल्याण भवन और मिनी सचिवालय और पोलियां में विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts