
पिथौरागढ़। आपदाग्रस्त क्षेत्र उमड़गड़ा में दो लोगों को गंभीर हाल में पिथौरागढ़ लाया गया। दोनों घायलों की स्थिति अब बेहतर है। बंगापानी से दोनों को हेलीकॉप्टर में लाया गया।
धर्मराम (30) पुत्र किशन राम उमड़गड़ा निवासी पहाड़ी से लुड़के पत्थर की चपेट में आने से बुधवार शाम को गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि प्रेमा (20) के घुटने में चोट आई। दोनों को डोली से बंगापानी तक लाया गया। फिर प्रशासन ने बंगापानी से दोनों घायलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एनएस कुटियाल ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार है। इलाज कर रहे सर्जन डा. वीके मिश्रा ने बताया कि धर्मराम के सिर और पीठ में काफी चोटें हैं, लेकिन उपचार के बाद उसकी सेहत बेहतर है।