हेमकुंड यात्रा पर आए हरभजन सिंह भी फंसे

गोपेश्वर। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा बाधित होने के चलते जोशीमठ में ठहरे हुए हैं। उन्होंने रविवार का दिन आईटीबीपी के गेस्ट हाउस में बिताया। हरभजन को रविवार को हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जाना था, लेकिन भारी बारिश के चलते वह जोशीमठ से आगे नहीं बढ़ पाया। हरभजन के साथ पंजाब से आठ सदस्यीय दल आया हुआ है। हरभजन के प्रशंसक भारी बारिश के बावजूद भी उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन हरभजन के आईटीबीपी कैंपस के अंदर ही रखने से उन्हें मायूसी हाथ लगी। हरभजन ने दोपहर बाद आईटीबीपी के जवानों के साथ बैटमिंटन भी खेल। वह शनिवार को देर रात्रि जोशीमठ पहुंचा था। मौसम साफ हुआ तो सोमवार को वह हेमकुंड के लिए रवाना होगा।

Related posts