हिमाचल प्रदेश में जुड़े 80 हजार नए मतदाता

हिमाचल प्रदेश में करीब 80 हजार नए मतदाता जुड़े हैं। निर्वाचन विभाग ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण का काम पूरा कर लिया है। फाइनल सूची का प्रकाशन 5 अप्रैल को होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने बताया कि भरमौर, लाहौल स्पीति और किन्नौर निर्वाचन क्षेत्रों को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुनर्निरीक्षण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रारूप प्रकाशन के समय प्रदेश के 65 विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची में कुल 43,99,538 मतदाताओं के नाम दर्ज थे।

पुनर्निरीक्षण के दौरान 1, 08,317 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं। 28,730 मतदाता के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन या दोहरे पंजीकरण के कारण सूचियों से हटाए गए। इस तरह मतदाता सूची में 79587 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई।

65 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब 44,79,125 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें 22,89,016 पुरुष तथा 21,90,109 महिला मतदाता शामिल हैं। सभी मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र तैयार कर दिए गए हैं।� सबसे अधिक सुलह विधानसभा क्षेत्र में 87,929 मतदाता हैं। सबसे कम 53,691 मतदाता दून निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

आप यहां देख सकते हैं मतदाता सूची
शिमला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रकाशित मतदाता सूची का निशुल्क निरीक्षण संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यानी एडीएम या एसडीएम, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यानी तहसीलदार या नायब तहसीलदार के कार्यालय में अथवा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है। मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की बेबसाइट पर भी है।

मतदाता सूचियों की सीडी मुख्य निर्वाचन अधिकारी या संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से 100 रुपये प्रति सीडी की दर से ली जा सकती है।

Related posts