हाय री बेरोजगारी, एक पद के पीछे 300 आवेदन

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर की ओर से विज्ञापित पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या देख स्वत: एक ही बात निकलती है… हाय री बेरोजगारी, युवाओं पर पड़ रही भारी। अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुल विज्ञापित पदों के मुकाबले बोर्ड प्रबंधन को 300 गुना आवेदन प्राप्त हुए हैं। यानी प्रत्येक पद के लिए करीब 300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
सबसे अधिक आवेदन अलाइड सर्विस के पदों के लिए मिले हैं। श्रेणी के तहत विज्ञापित 34 पदों के लिए बोर्ड को 38,000 से अधिक आवेदन मिले हैं। लिपिक वर्ग के 19 पदों के लिए 20,800 से अधिक आवेदन मिले हैं। कंप्यूटर आपरेटर के 80 पदों के लिए 10,300 से अधिक आवेदन पत्र, इलेक्शन कानूनगो के 5 पदों के लिए 6,600 से अधिक, पीईटी के 39 पदों के लिए 6,400 से अधिक आवेदन, ड्राइंग मास्टर के 22 पदों के लिए 3,300 से अधिक, डीटीपी के 32 पदों के लिए करीब तीन हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्टेनो टाइपिस्ट के 39 पदों के लिए 1,600 से अधिक आवेदन, जेई इलेक्टिकल के 3 पदों और जेई मैकेनिकल के 7 पदों के लिए 2,600 से अधिक आवेदन पत्र मिले हैं। ऐसे ही 26 श्रेणियों के लिए बोर्ड की ओर से विज्ञापित 357 पदों के लिए एक लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। सबसे कम आवेदन (19) फ्लाई ब्वाय आफसेट के एक पद के लिए मिले हैं।
हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के सचिव विजय कुमार ने कहा कि करीब एक लाख अभ्यर्थियों के आवेदन मिले हैं। बोर्ड ने विज्ञापित पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय कर जारी कर दिया है। इसके अनुसार चयन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

Related posts