हवाई फायर कर खनन माफियाओं को खदेड़ा

बाजपुर। गांव महौली जंगल में बौर नदी से अवैध खनन की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। माफियाओं के तेवर देखकर वन कर्मियों ने हवाई फायर कर खनन माफियाओं को खदेड़ दिया। इससे अफरातफरी मच गई। चालक ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर इधर-उधर भागने में सफल हो गए।
बाजपुर क्षेत्र के गांव महौली जंगल में बौर नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर बरहैनी वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर चंद राम आर्य, वन दरोगा हर्ष सिंह, वन रक्षक मुंशी प्रजापति, मोहन चंद पांडे, प्रदीप कांबोज आदि बौर नदी पुल के समीप जंगल में पहुंचे। जहां अवैध रुप से खनन करके ट्रैक्टर ट्राली भरी जा रही थी। वन विभाग की टीम को देखकर खनन कारोबारी आक्रोशित हो उठे। खनन माफियाओं के तेवर देख वन कर्मियों ने हवाई फायर कर दिया। जिस पर अफरातफरी मच गई और खनन करने वाले लोग इधर-उधर भाग गये। ग्रामीणों का कहना है कि बौर नदी में खनन का कोई पट्टा नहीं है लेकिन सैकड़ों वाहन नदी में खनन के लिए खड़े रहते हैं। आए दिन खनन माफियाओं के बीच आपस में फायरिंग भी होती रहती है। पिछले दिनों दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। लेकिन प्रभावशाली लोगों ने आपस में समझौता करा दिया था। प्रशासन ने मामले को गंभीरता नही लिया तो बड़ी घटना हो सकती है।

Related posts