चंबा। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों के साथ सही व्यवहार न करने की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब-तलब किया है। विभाग ने स्वास्थ्य कर्मियों को बाकायदा नोटिस जारी कर जल्द जवाब मांगा है। इससे विभागीय स्टाफ में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर वासी मुमुक्षु ठाकुर ने अस्पताल में मरीजों की बेकद्री और लचर व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डा. राकेश वर्मा को अवगत कराया था। उन्होंने ई मेल के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल की समस्या विभाग के समक्ष रखी थी। स्वास्थ्य विभाग ने उनके पत्र पर गौर करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने अस्पताल में तैनात स्टाफ से लिखित में जवाब मांगा है। इस बारे में शिकायतकर्ता मुमुक्षु ठाकुर का कहना है कि चंबा अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। कई बार अस्पताल में उपचाराधीन मरीज और बीमार हो जाते हैं। अधिकतर स्टाफ नर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लड़कियों को कार्य करने का आदेश देती हैं। वहीं, स्टाफ नर्सों की दलील है कि अस्पताल में स्टाफ की काफी कमी है। इस कारण एक नर्स को कई मरीजों की देखभाल करनी पड़ती है। स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में रिक्त चल रहे पदों को जल्द भरना चाहिए। उधर, क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डा. विनोद शर्मा का कहना है कि मामला ध्यान में आया है। जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।
Related posts
-
शिमला – मंडी एनएच पर पहाड़ी गिरी,पत्थरो चपेट में आई महिला की हुई मौत
प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर जारी है। चंबा जिले की ऐतिहासिक खुंडी जातर... -
भ्रष्टाचार : बीओ और वन रक्षक निलंबित, जाली हस्ताक्षर से 14 लाख की घपलेबाजी का मामला आया सामने
प्रदेश में लगातार कई वर्षो से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे है । भ्रष्टाचार पर... -
डिजिटल क्रांति : क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुलने लगेंगे किताब के पन्ने
समग्र शिक्षा के तहत तैयार की गई बदलती तस्वीर पुस्तक को विद्यार्थी अब ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।...