रैत (कांगड़ा)। तहसील शाहपुर की ग्राम पंचायत रेहलू के 30 वर्षीय स्वरूप सिंह पुत्र बुशैहरी राम के जिला सोलन के गांव कडूवाना में हुए मर्डर से रेहलू क्षेत्र में मातम का माहौल है। बुजुर्ग माता-पिता का बेटा स्वरूप सिंह बद्दी में एक निजी कंपनी में काम करता था। पांच माह के बाद स्वरूप की शादी होनी तय थी।
परिजनों ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें यह दिन भी देखना पड़ेगा। उसके बड़े भाई सुरेश कुमार व बहन की शादी हो चुकी है, जबकि उसका छोटा भाई कमल अविवाहित है। गरीबी से जूझ रहे मृतक के पिता बुशैहरी राम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जो बुढ़ापे में उनका सहारा बनेगा, वह उन्हें बीच में ही छोड़कर चला जाएगा। परिजनों का कहना है कि स्वरूप को एक साजिश के तहत मारा गया है। उनका कहना है कि वह इस माह धान की फसल की बिजाई के लिए घर आने वाला था। उन्हें यह मालूम नहीं था कि उसके आने से पहले ही उसका शव घर पहुुंचेगा। स्वरूप सिंह केनिधन पर ग्राम पंचायत रेहलू के प्रधान कर्ण परमार, उपप्रधान मनोज सोनी, वार्ड सदस्य नीरज जम्वाल, प्रवीण, किशोरी, रंजना, ललिता मेहरा, अनीता, पंचायत समिति रैत के वाइस चेयरमैन नवीन ठाकुर, सुधीर राणा, कांग्रेस कमेटी के सचिव हंस राज ठाकुर, जिला पार्षद इंदू लगवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है।