स्मैक और नशीले कैप्सूलों सहित तीन धरे

हमीरपुर। पुलिस थाना भोरंज के अंतर्गत एक व्यक्ति से 750 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई है। धनेटा और हमीरपुर में दो लोगों से 3,408 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेम राज पुत्र स्व रोशन लाल निवासी टिक्कर बूहला तहसील भोरंज से टिक्कर खतरियां में 750 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने हेमराज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर निरीक्षण कर स्मैक बरामद की है।
हमीरपुर के वार्ड नंबर आठ के एक व्यक्ति से पुलिस ने नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर पुत्र ध्यान चंद हाउस नंबर 239 वार्ड नंबर आठ, मिडल गौड़ा, हमीरपुर से 2,616 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। 792 नशीले कैप्सूल राकेश धीमान पुत्र देवराज निवासी धनेटा के क्लीनिक से बरामद हुए हैं। छापामारी अभियान के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।
उधर, पुलिस अधीक्षक जगत राम चौहान का कहना है कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related posts