स्पेशल ओलंपिक में छात्रों ने दिखाया दम

नाहन (सिरमौर)। स्पेशल ओलंपिक के तहत आयोजित जिला सिरमौर चैप्टर की प्रतियोगिता के दूसरे दिन बोंची प्रतियोगिता में ददाहू की टीम विजयी रही। कफोटा की टीम उप विजेता रही। ददाहू की टीम ने कफोटा को दो अंक की बढ़त के साथ हराया। जिला स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले मुकाबलों में मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की श्रेणी में ददाहू के राजन प्रथम, नाहन के मोहित गुप्ता द्वितीय तथा ददाहू के सन्नी तीसरे स्थान पर रहे। 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में नाहन के सुरेश प्रथम, केशव द्वितीय तथा करण तीसरे स्थान पर रहे।
लड़कियाें की लंबी कूद में नाहन की प्रिया प्रथम, नंदनी द्वितीय तथा कविता तीसरे स्थान पर रहीं। दृष्टि बाधित वर्ग में नीटू ने प्रथम, जगदीप ददाहू ने द्वितीय तथा दिनेश ददाहू ने तीसरा स्थान हासिल किया। शारीरिक विकलांग शॉटपुट प्रतियोगिता में सराहां के नरेश प्रथम रहे। इसी स्कूल के सूर्य प्रकाश दूसरे स्थान पर रहे। जबकि पांवटा के मोहित तीसरे स्थान पर रहे। श्रवण बाधित 15 साल से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता में नाहन के राजेश शॉटपुट में प्रथम, शिलाई के संदीप द्वितीय, नाहन के अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। 15 वर्ष से अधिक आयु में सुरला के पंकज प्रथम और नाहन के शुभम द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग प्रतियोगिता में राजगढ़ की शीतल प्रथम रहीं।
साफ्ट बाल में सतौन के राहुल प्रथम, आस्था स्कूल के राजेंद्र द्वितीय तथा पांवटा साहिब के आकाश तृतीय स्थान पर रहे। 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आस्था स्कूल के अनुराग प्रथम, अर्जुन द्वितीय तथा कफोटा के केशव तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नौहराधार की यशोधा प्रथम और राजगढ़ की कल्पना ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के आयोजन में जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान मनोरमा कटारा, स्पेशल ओलंपिक भारत के प्रधान संजीव सोलंकी, अशोक विक्रम, प्रोग्राम मैनेजर अजय शर्मा तथा जिला समन्वयक मनीष कश्यप सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts