स्कूलों में नहीं आरएमएसए राशि का लेखाजोखा

चंबा। जिला के अधिकांश स्कूलों के पास राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के मिलने वाली ग्रांट का लेखा जोखा ही नहीं है। न ही स्कूलों की ओर से निर्धारित समय पर ग्रांट को खर्च किया जा रहा है। इस कारण सरकार की ओर से स्कूलों को मिलने वाली ग्रांट का सही उपयोग नहीं हो रहा है। अधिकांश स्कूल इस राशि को निर्धारित समय पर खर्च नहीं कर पा रहे हैं और न ही ग्रांट की राशि का स्कूल मुखिया को अता पता है। शिक्षा विभाग को समय पर इसका उपयोगिता प्रमाण नहीं मिल पर रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल मुखिया को निर्देश जारी किए गए हैं कि आरएमएसए के सही संचालन के लिए स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक को नियुक्त किया जाए। स्कूल मुखिया स्वयं आरएमएसए का संचालन करें। आरएमएसए का संचालन करने वाले अध्यापक की ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को प्रेषित करें। इससे शिक्षा विभाग को समय-समय पर आरएमएसए की ग्रांट का ब्यौरा मिल सकेगा। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर ने स्कूल मुखिया को निर्देश दिए हैं कि आरएमएसए के सही संचालन के लिए वरिष्ठ शिक्षक को तैनात किया जाए। समय-समय पर इसका ब्यौरा शिक्षा विभाग को प्रेषित किया जाए। ऐसा न करने वाले स्कूल मुखिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts