सेमेस्टर प्रणाली पर जताया रोष

सोलन। डिग्री कालेज एसएफआई इकाई ने सेमेस्टर सिस्टम के तहत मेजर सब्जेक्ट में 120 सीटों में ही प्रवेश का कड़ा विरोध किया है। सोमवार को इकाई ने सेमेस्टर शिक्षा प्रणाली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला सचिव मोहित वर्मा ने कहा कि इकाई रूसा के इस अधिनियम का विरोध करती है। इस शिक्षा प्रणाली में बहुत खामियां हैं। प्रशासन इस सिस्टम को बिना अधिसूचना जारी किए लागू कर दिया। जिसके चलते प्रदेश भर में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं जिला अध्यक्ष देवी चंद रावत ने कहा कि इस प्रणाली लागू होने से विद्यार्थियों को बहुत सारी सांस्कृतिक गतिविधियों से वंचित रहना पड़ेगा। जिससे छात्रों का मानसिक विकास होता है। इसके अतिरिक्त इकाई ने सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार छात्रों की लिमिटेड सीटों पर भी रोष जताया। इकाई सचिव संजय ठाकुर ने कहा कि सभी विषयों पर लिमिटेड सीटें होने से करीब 80 प्रतिशत छात्र शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। इकाई ने लिमिटेड सीटों का समाप्त करने की मांग की है। इस अवसर पर अजय कौशल, नितिन, कपिल, अंकुश, कृष्ण, ज्योति, प्रीति, टिकम, सोनू, अक्षिता, अनिल, नरेंद्र, अजय भट्टी, लक्की, रोहित, रितिका, रूपाली, स्वाती और भारती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts