सेमेस्टर प्रणाली का किया विरोध
सोलन। डिग्री कालेज एबीवीपी इकाई ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुरू की गई सेमेस्टर प्रणाली का कड़ा विरोध किया है। शनिवार को इकाई अध्यक्ष रोहित ठाकुर ने विवि की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि विवि प्रशासन सरकार के दबाव में आकर छात्र विरोधी फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित नहीं किए जाते तो सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम कैसे घोषित करेगी। वहीं इकाई ने विवि और कालेज प्रशासन के समक्ष छात्र हित की मांगें भी रखी। इकाई ने विवि को चेतावनी दी कि यदि विवि प्रशासन ने छात्रों की मांगे पूरी नहीं की तो इकाई उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर रोहित शर्मा, गरिमा, ज्योत्सना, हरिमोहन, प्रीति, उपासना, तनु ठाकुर, आशू, संजीव सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
यह है मांगें
– प्रथम वर्ष के दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए।
– ग्रेडिंग सिस्टम खत्म किया जाए।
– मेजर सब्जेक्ट की न्यूनतम सीटें बढ़ाईं जाएं।
– पिछले सभी परीक्षा परिणाम जल्द घोषित हों।