
शिमला। सेब सीजन के दौरान अधिकारी आम लोगों के बीच सड़कों पर तैनात रहेंगे। उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा ने सेब सीजन की तैयारियों को लेकर बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सीजन के दौरान दफ्तरों से बाहर निकलकर बागवानों के सीधे संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इस सीजन में लगभग 2.6 करोड़ पेटी सेब उत्पादन की संभावना है। सेब ढुलाई के लिए आसपास की ट्रक यूनियनों से ट्रकों का बंदोबस्त किया जाएगा। प्रति पेटी सेब की ढुलाई की दरें तय की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सेब के ट्रकों की स्थिति पर नजर रखने के लिए भविष्य में जीपीएस तकनीक के इस्तेमाल की भी कोशिश की जाएगी। जुब्बल ट्रक यूनियन के प्रधान दिवान जस्टा ने कहा कि सेब नियंत्रण कक्षों में पूरा स्टाफ न होने के कारण बागवानों को दिक्कत झेलनी पड़ती है। ट्रक आपरेटर यूनियन कोटखाई के अध्यक्ष प्रताप चौहान ने सीजन शुरू होने से पहले सभी मुख्य व संपर्क मार्गों की मरम्मत करवाने की मांग की। हिमफैड व एचपीएमसी के अधिकारियों ने समय रहते बागवानों को ट्रे और पेटियां उपलब्ध कराने का दावा किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर, एडीएम डीके रतन, एसडीएम जेसी नेगी, ट्रक आपरेटर यूनियन, सेब उत्पादक संघ के पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
——-
सड़क पर डेरा नहीं जमा सकेंगे एजेंट
सीजन के दौरान फारवर्डिंग एजेंटों को सड़क किनारे भवनों में डेरा जमाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसे स्थानों पर जहां सड़क से बाहर ट्रक खड़ा करने की जगह न हो, फारवर्डिंग एजेंसी चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फारवर्डिंग एजेंटों पर कार्रवाई के लिए एसडीएम और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
दस दिन में तैयार होगा ठियोग-कोटखाई-खड़ापत्थर मार्ग
सेब सीजन के मद्देनजर आगामी दस दिन में ठियोग-कोटखाई-खड़ापत्थर मार्ग का काम पूरा कर दिया जाएगा। उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि हुली से कोटखाई तक 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है। खड़ापत्थर से निहारी के बीच दस दिन में सड़क तैयार कर दी जाएगी।
–
आपात स्थिति के लिए डीसी आफिस में खुलेगा कंट्रोल रूम
15 जुलाई से शुरू होगा फागू (ठियोग) एपल कंट्रोल रूम
बागवानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे यूनिवर्सल और टेलीस्कोपिक कार्टन
हर 15 किलोमीटर पर तैनात होंगी जेसीबी मशीनें
लोड ट्रकों को निकालने के लिए होगी बड़ी क्रेनों की व्यवस्था
सीजन के दौरान आवश्यक स्थानों पर तैनात होगी अतिरिक्त फोर्स