
नाहन : भारतीय सेना द्वारा सैनिक क्षेत्र से होकर जाने वाले ग्रामीणों के रास्ते को रोक देने से आसपास के गांवों के लोगों में भारी रोष है। ग्रामीणों के अनुसार सेना ने फैमली क्वार्टर के नजदीक से मझौली गांव की ओर जाने वाले रास्ते को एक बार फिर से बंद कर दिया है, ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सैनिकों ने क्षेत्र में रहने वाले लोगों के खेतों की तार तोड़ डाली थी। रास्ता बंद करने के मामले में नाहन पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में उपायुक्त से मिला और न्याय की गुहार लगाई।
इस मामले में उपायुक्त पदम सिंह चौहान ने सैन्य प्रशासन से कहा कि वह पूर्व में लागू समझौते पर अमल करें। समझौते के अनुसार सैनिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों व आसपास के गांवों में जाने के लिए रास्ते का प्रयोग करना लोगों का हक है क्योंकि यह पुराना रास्ता है तथा इसे बंद नहीं किया जा सकता है। समझौते के अनुसार सैन्य प्रशासन सैनिक क्षेत्र में बने लोगों के घरों की मुरम्मत के लिए भी अनुमति देनी होगी।
सैन्य प्रशासन व जिला प्रशासन के बीच समझौता तो कई साल पहले हुआ था लेकिन इस पर सेना की तरफ से अमल सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि ग्रामीण आए दिन परेशान हो रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में ग्राम पंचायत प्रधान संजीव सैनी, उपप्रधान अमरजीत सिंह, किसान सभा विश्वनाथ, इंद्र बहादुर व कैप्टन कुलदीप सिंह आदि शामिल थे।
रास्ते को बंद करने का मामला प्रतिनिधिमंडल द्वारा संज्ञान में लाए जाने के बाद सैन्य प्रशासन से संपर्क किया गया है। सैन्य अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस मामले में पूर्व में लागू समझौते को लागू करें ताकि ग्रामीणों व सिविलियन को परेशानी न हो।
पदम सिंह चौहान, उपायुक्त जिला सिरमौर