सुरक्षा एजेंसियों में आपसी तालमेल जरूरी : सीओ

टनकपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रताप सिंह पांगती ने कहा कि नेपाल बार्डर और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों में आपसी तालमेल जरूरी है। उन्होेंने सुरक्षा एजेंसियों को हर वक्त सतर्क रहने को कहा।
सीओ कार्यालय में हुई बैठक में भारत-नेपाल बार्डर पर अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की रणनीति पर विचार-मंथन हुआ। भारत-नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले यात्रियों की सदव्यवहार के साथ नियमित रूप से तलाशी लेने, अवैधानिक तरीके से हो रहे कारोबार को रोकने, वन संपदा की सुरक्षा और नो मेंसलैंड पर अतिक्रमण पर निगरानी रखने पर जोर दिया गया। सीओ ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों में आपसी तालमेल जरूरी है। उन्होंने सूचना काआदान-प्रदान करने के साथ ही मित्र राष्ट्र होने के कारण पड़ोसी देश की सुरक्षा एजेंसियों से भी संपर्क बनाए रखने की बात कही। बैठक में पुलिस के अलावा, एसएसबी, वन विभाग और खुफिया विभाग समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts