
कसौली (सोलन)। जिला सोलन जल वाहक संघ की कार्यकारिणी का चुनाव राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठाड़ में किया गया। इस अवसर पर 30 जल वाहकों ने भाग लिया।
कार्यकारिणी में सुनील दत्त को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसपाल कुमार, सचिव हेमराज, सह सचिव दौलत राम, कोषाध्यक्ष आशा कुमारी, मुख्य सलाहकार रणजीत सिंह, प्रेस सचिव अजय कुमार, सलाहकार श्रीराम को चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील दत्त ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि धर्मपुर शिक्षा खंड में पिछले चार माह से जल वाहकों को मानदेय नहीं मिला। इसके अतिरिक्त माह की 18 से 20 तारिख के बीच में इन्हें मासिक मानदेय दिया जाता है। मानदेय न मिलने से जलवाहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल वाहकों को प्रतिमाह 2 तारीख तक मानदेय मिल जाना चाहिए। जलवाहकों को सात वर्ष की बजाए पांच वर्ष पक्का किया जाना चाहिए। वहीं नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके जलवाहकों को पक्का करने की भी मांग उठाई गई। अपनी मांगों को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिला जाएगा।