सुखदेव महासचिव, ईश्वर दास वित्त सचिव

बिलासपुर। राजकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ की बिलासपुर जिला इकाई के अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा ने कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। अगले दो वर्षों के लिए गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष समेत कुल 32 कर्मचारी शामिल किए गए हैं।
गत 25 जून को संपन्न चुनाव में सीधे मुकाबले में जीत हासिल करके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बने अमरनाथ शर्मा ने वीरवार को अपनी टीम का ऐलान किया। स्वास्थ्य विभाग से राजेंद्र कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आईपीएच विभाग से संतोष कुमार उपाध्यक्ष, सदर तहसील कार्यालय से सुखदेव धीमान महासचिव, उपायुक्त कार्यालय से ईश्वर दास वित्त सचिव, लोनिवि से सतीश अग्निहोत्री अतिरिक्त महासचिव, उपायुक्त कार्यालय से देवराज कश्यप कानूनी सलाहकार व लोनिवि से रोडा राम मुख्य सलाहकार चुने गए।
अमरनाथ शर्मा ने बताया कि दुर्गाराम, प्रेमलाल, रतनलाल व प्यारेलाल उपाध्यक्ष, संजय कुमार प्रेस सचिव, चंदूराम संयुक्त सचिव, रमेशचंद, प्रेमलाल, कश्मीरां देवी, अतिश शर्मा व नंदलाल संगठन सचिव, राम सिंह कार्यालय सचिव व रमेश चंद प्रचार सचिव मनोनीत किए गए। रामलाल, सुभाष चंद, प्रताप सिंह, रामलाल, संध्या लाल, प्रकाश सिंह, सोमा देवी, प्रकाश चंद, शक्ति सिंह, अमर सिंह व सुषमा देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

Related posts