सीजेरियन से महंगी हुई नार्मल डिलीवरी

सोलन। जिला सोलन में अब नार्मल डिलीवरी सीजेरियन से महंगी होगी। सामान्य डिलीवरी के लिए अब जिला अस्पताल में 1900 रुपये लगेंगे, जबकि सर्जिकल डिलीवरी के लिए 1500 रुपये अदा करने होंगे। इस संबंध में जोनल अस्पताल ने जननी सुरक्षा योजना के तहत महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल से एक साल का करार कर लिया है।
इस समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर हो गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत तहत प्रसूता के लिए पूरा पैकेज तैयार किया गया है। नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत पैसा संबंधित अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग वापिस करेगा। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सोलन में गायनी चिकित्सक कम हैं, बेहोशी का डाक्टर भी नहीं है, नतीजतन लोगों के हितों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया जा रहा है। इसकी पुष्टि सीएमओ सोलन डा. शशी पाल ने की है। उन्होंने बताया कि डिलीवरी के पैसे एमएमएमसी में ही जमा होंगे। प्रति केस स्वास्थ्य विभाग अपना शेयर कालेज को देगा।

प्राइवेट क्लीनिक में 20 हजार तक खर्च
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निजी अस्पतालों में सर्जिकल आपरेशन से डिलीवरी के 15 से बीस हजार रुपये तक खर्चा आता है। लोगाें को यही सुविधा बेहतर अधो संरचना और उत्तम स्टाफ वाले निजी मेडिकल कालेज और अस्पताल में 1500 में मिलेगी।

हर साल 5000 तक डिलीवरी
जिला सोलन अस्पताल में हर साल करीब 5000 डिलीवरी होती हैं। प्राइवेट क्लीनिकों का आंकड़ा विभाग के पास नहीं है। ऐसे में यदि यह योजना रंग लाई तो लोगों को प्राइवेट क्लीनिकों में जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।

यह होगी फीस
खर्चा विभाग देगा बेनिफिशयरी
नार्मल 2500 600 1900
सर्जरी 4500 3000 1500

पैकेज में यह मिलेगा
बेड चार्ज (सामान्य वार्ड), नर्सिंग एंड बोर्डिंग चार्जेज, सर्जन, मेडिकल प्रेक्टिशनर और बेहोशी के चिकित्सक की सेवाएं, कंसल्टेंट फीस, खून, आक्सिजन, आपरेशन थियेटर चार्जेज, सर्जिकल अप्लयांस , दवा, एक्सरे, डायग्नोस्टिक टेस्ट, रोगी का खाना, 5 दिनों तक टेस्ट और मेडिसन का खर्चा, घर तक छोड़ने के ट्रांसपोर्ट चार्ज।

Related posts