![](https://indianbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-1.40.45-PM.jpeg)
हरिद्वार। सिडकुल स्थित औद्योगिक इकाई में नौकरी दिलाने के नाम पर मेरठ निवासी बीटेक के छात्रों से ठगी कर डाली। छात्रों से दस हजार रुपये लेकर नौकरी दिलाने वाले युवक फरार हो गए। दूसरी ओर कैमरा बेचने के नाम पर भी एक युवक को ईंटे थमा दी। शिकायत पर पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
सिडकुल चौकी पुलिस ने बताया कि कंकरखेड़ा मेरठ निवासी मनीष और लोकेश नौकरी की तलाश में बृहस्पतिवार को सिडकुल आए हुए थे। दोनों की कुछ दिन से फोन पर नौकरी के लिए कुछ युवकों से बात हो रही थी। आरोपी युवकों ने एक कंपनी के एचआर प्रबंधक से पहचान होने का झांसा देकर युवकों से पांच-पांच हजार रुपये ऐंठ लिए। बृहस्पतिवार को कंपनी में ज्वाइनिंग कराने का वादा किया था। लेकिन, ऐन मौके पर आरोपियों ने अपना फोन बंद कर दिया। पीड़ित युवकों ने अपने स्तर से दोनों को काफी तलाशा की लेकिन कहीं पता नहीं चला। सिडकुल चौकी पुलिस ने बताया कि फोन नंबर की आईडी से आरोपी युवकों के बारे में पता चला है। आरोपी भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
दूसरी ओर रावली महदूद के एक व्यक्ति को बाइकसवार दो युवकों ने डिजिटल कैमरा बेचने के नाम पर ठग लिया। महज एक हजार रुपये में कैमरा युवक ने खरीदा था। घर जाकर कैमरा का डिब्बा खोला तो उसमें ईंट के टुकड़े थे। पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन अभी तक युवक ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।