
दौलतपुर चौक (ऊना)। पिरथीपुर गांव की सपना कुमारी पुत्री मस्तान सिंह 23 को बुधवार सुबह गांववासियों ने नम आंखाें से विदाई दी। सपना के पिता मस्तान सिंह एवं भाई राजकुमार ने बताया कि सपना की शादी 2 जून 2009 को मुकेरियां (पंजाब) के गांव दरिया कमाहीदेवी के राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय देस राज से हुई थी। शुरू से ही उसे दहेज के लिए तंग किया जाता रहा, लेकिन सपना अपने पिता की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रताड़ना सहती रही। मस्तान सिंह ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए 02 अप्रैल 2013 को उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। जिससे वह 90 प्रतिशत जल गई और दुर्घटना में उसका 3 साल का बेटा अंदु भी जख्मी हो गया। मस्तान सिंह ने बताया कि वह खुद सपना को लेकर पीजीआई चंडीगढ़ गए, लेकिन घावों की पीड़ा न सहते हुए उसने 8 अप्रैल को दम तोड़ दिया और पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को पिरथीपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर रखा है और आरोपी पति एवं सास गिरफ्तार कर लिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी मांग की है कि पंजाब सरकार के समक्ष उक्त मामला उठाएं और उनकी बेटी के हत्यारों को फांसी दिलाई जाए। उधर, रोटरी क्लब के प्रधान राजेंद्र राणा, नव उदय क्लब के संजीव पराशर, सतीश कालिया, देवन शर्मा, समाज सेवी कैप्टन सुखदेव रत्न, ग्राम पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, खुर्द डंगोह प्रधान बृजेश डोगरा, जिला पार्षद कमलेश कुमारी, कांता कंवर, बीडीसी चेयरपर्सन मंजू जरियाल, नपं चेयरपर्सन सुरक्षा कंवर, वाइस चेयरमैन प्रदीप शर्मा ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।